Lockdown: CM योगी की भावुक अपील- कहा सब्र…

0 515

लखनऊः देशभर में कोरोना वायरल चलते लागू लॉकडाउन 2.0 (lockdown) की भी अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। लेकिन कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं लॉकडाउन (lockdown) के कारण दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और मजदूरों से सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने भावुक अपील की है।

ये भी पढ़ें..Lockdown: 3 मई के बाद ये होगा योगी सरकार का प्लान

सीएम योगी ने कामगारों से की भावुक अपील

CM योगी ने कहा कि lockdown में कामगारों ने अभी तक जिस धैर्य का परिचय दिया है, उसे बनाए रखें। संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, इसलिए वे जहां हैं वहीं रहें। उन्होंने अपील की है कि सभी मजदूर और कामगार संबंधित राज्य सरकारों के संपर्क में रहें और घरों के लिए पैदल ना निकलें।

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने संबंधित सभी राज्यों को पत्र लिखकर वहां फंसे मजदूरों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और मेडिकल रिपोर्ट समेत विस्तृत विवरण मांगा है।

Related News
1 of 1,531

दरअसल यूपी सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम (CM) योगी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सभी राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों से ये भावुक अपील की। प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रक्रिया में मुख्यमंत्री योगी ने राजस्व विभाग से छह लाख लोगों के लिए पृथक-वास केंद्र (क्वारंटीन सेंटर), आश्रय केंद्र और सामुदायिक रसोई तैयार करवाए हैं।

अब तक 50 हजार लोग पहुंच चुके अपने घर

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में फंसे यूपी के कामगारों और श्रमिकों को वापस लाया जाएगा, जबकि शुक्रवार को गुजरात से ऐसे लोगों को लाने का काम किया जाएगा। हरियाणा से 13 हजार लोगों को भी लाया जा रहा है। जबकि दिल्ली से भी चार लाख लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया है। हरियाणा और राजस्थान के भी 50 हजार लोगों को घरों तक पहुंचाया गया है। वहीं राजस्थान के कोटा में फंसे 11,500 छात्र-छात्राओं को भी योगी सरकार सुरक्षित घरों तक पहुंचा चुकी है।

ये भी पढ़ें..Deputy CM ने लोक निर्माण विभाग में “सुरक्षा ऐप” किया लांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments