सीएम योगी ने मनरेगा के 27.5 लाख मजदूरों के खातों में भेजे 611 करोड़

योगी सरकार का दावा प्रति मजदूर को औसत 2250 रुपये खाते में डाले गए

0 30

दुनियाभर में कोरोना वायरस (corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसी के साथ हो रही मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं देश में लॉकडाउन (lockdown) के चलते कई जगह डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। दिल्ली-यूपी से गरीबों-मजदूरों का पलायन जारी है क्योंकि मौजूदा स्थिति में इनके पास काम नहीं है और खाने-पीने तक के लाले पड़ गए हैं। ऐसे सरकारें लगातार इन लोगों को राहत देने के लिए बड़े एलान कर रही हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें..corona: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 11000 कैदी होंगे रिहा

35.40 लाख मजदूरों के खातों भेजे 611 करोड़ रुपये

इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया है। प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा (MNREGA) मजदूरों के खातों में 611 करोड़ रुपये भेजे गए। दरअसल केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है। इसके बाद योगी सरकार की ओर से यह बढ़ाई गई मजदूरी राशि दी गई है। बता दें कि यूपी में प्रति मजदूर को औसत 2250 रुपये दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश मे कुल मनरेगा मजूदर 27.5 लाख हैं और इन्हें कुल 611 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है.

Related News
1 of 1,022

सीएम ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए जनसाधारण को अवगत करवाएं। इस पैकेज के माध्यम से 1.70 लाख करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत लोगों को अधिक से अधिक आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाएं।

गौरतलब है कि लॉकडाउन (lockdown) के बाद यूपी और दिल्ली में कई लोग पहले ही अपने घर वापस जाने के लिए किसी वाहन की आस में निकल चुके हैं, उन्हें अब कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा है।जबकि उत्तर प्रदेश से लगने वाली दिल्ली की सीमा को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें.. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, 31 हुई मरने वालों की संख्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...