Lockdown- 4 की तैयारी ? आज रात 8 बजे PM करेंगे राष्ट्र को संबोधित
सोमवार को पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान भी ज्यादातर मुख्यमंत्रियों का मत लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में था..
किलर कोरोना वायरस से जंग को लेकर देश में 25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) 17 मई को समाप्त होने वाला है. लेकिन देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, इस दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गई हैं. हालांकि लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया जाएगा या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन सूत्रों की माने तो 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. यानी भारत लॉकडाउन 4.0 की तैयारी चल रही.
ये भी पढ़ें..रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों, महिलाओं एवं बच्चों की हुई स्क्रीनिंग
रात 8 बजे करेंगे संबोधित
दरअसल कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) के मसले पर सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ मैराथन बैठक करने के बाद आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस संबोधन का सबको इंतजार है. सबके मन में ये सवाल है कि मोदी लॉकडाउन को लेकर क्या ऐलान करने वाले हैं.
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
लॉकडाउन 4.0 में मिल सकती है ज्यादा छूट
हालांकि सोमवार को पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान भी ज्यादातर मुख्यमंत्रियों का यही मत था कि कोरोना वायरस को हराने के लिये लॉकडाउन जरूरी है. लेकिन आर्थिक चुनौतियां भी चर्चा का बड़ा केंद्र है. क्योंकि राज्य सरकारें लगातार खजाना खाली होने की बात कर केंद्र से राहत पैकेज की भी डिमांड कर रही हैं.
ऐसे में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन 4.0 में ज्यादा छूट दी सकती है. क्योंकि सोमवार की बैठक में भी पीएम मोदी ने कहा था कि जान के साथ जहान का भी सोचना होगा. लिहाजा, अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये और ज्यादा छूट देकर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है.
कोरोना से बचाव में दो गज दूरी है जरूरी
गौरतलब है कि लॉकडाउन 4 (Lockdown) में रियायत के बावजूद बचाव का हर तरीका अपनाना होगा क्योंकि कोरोना से बचने का यही एक जरिया है. पीएम मोदी का मत इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है कि कोरोना से बचाव में दो गज दूरी ही जरूरी है. लेकिन 25 मार्च से देश के लोग घरों में बंद हैं, ऐसे में पीएम मोदी जनता से कोरोना के साथ जीने और उसे हराने की अपील भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें..भूखे मजदूरों की हालत देख भावुक हुई BJP विधायक, अधिकरियों पर फूटा गुस्सा