लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि सहानपुर में फर्नीचर, कानपुर तथा आगरा में local लेदर क्लस्टर के समुचित विकास में केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें-लखनऊ: एटीएस प्रभारी के घर पर चोरों ने बोला धावा, मचा हड़कंप
इन क्लस्टर के विकसित हो जाने पर जहां, इनके निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, वहीं प्रदेश के कुशल और अकुशल श्रमिकों एवं कामगारों को बड़े पौमाने पर रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लघु उद्योग क्षेत्र के विकास की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं।
वेबिनार में विशेष अतिथि के तौर पर कर रहे थे सम्बोधित-
श्री सिंह आज अवध चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित वेबिनार में विशेष अतिथि के तौर पर उद्यमियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस वेबिनार के मुख्य अतिथि केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री श्री नितिन गडकरी थे। श्री गडकरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार सभी जिलों में ओ0डी0ओ0पी0 को प्रोत्साहित करने में हर सम्भव मदद दी जायेगी। उन्होंने श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा लघु उद्योगों के विकास में दिये जा रहे योगदान की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने local लोकल-वोकल और ग्लोबल की जो कल्पना की है, इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से सतत् विकास की ओर अग्रसर है।
एथनाॅल बनाने पर दिया जोर –
श्री गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना और चावल का बहुतायत उत्पादन होता है, इसको लीड उद्योग के रूप में लेना चाहिए। चीनी मिले में एथनाॅल बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समम में आवश्यकता यह है कि जिस चीज का आयात होता है, उसमें कमी लाई जाय। इसके लिए आयात होने वाले उत्पादों का विकल्प तैयार किया जाय। इसमें केन्द्र सरकार पूर्ण सहयोग करेंगी। उन्होंने एम0एस0एम0ई0 सेक्टर हेतु 57000 लाभार्थिंयों को 2002 करोड़ का ऋण दिये जाने की हार्दिक प्रसंसा भी की। उन्होंने चैम्बर्स के पदाधिकारियों से कहा कि उनकी जो भी मांगे है, उनको श्री सिंह के माध्यम से उन्हें भेजा जाय। केन्द्र सरकार शीघ्र ही इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी।
सरकार के महत्वर्णू कदमों को सराहा-
श्री सिंह ने श्री गडकरी को अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में लाॅक-डाउन के दौरान local पीपीई किट बनाने वाली 53 यूनिट का संचालन सुनिश्चित किया गया। ये इकाइयां प्रतिदिन 50 हजार की क्षमता से पी0पी0ई0 किट तैयार कर रही है। इसके साथ ही अधिकांश शुगर मिलों द्वारा सेनेटाइजर बनाने का भी काम किया जा रहा है। इससे प्रदेश में इन उत्पादों की कोई कमी नहीं आने पायी है। श्री गडकरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के इन महत्वर्णू कदमों को भी सराहा।
लघु उद्योग मंत्री ने कहा कि महामारी के समय देश की जनता के लिए में प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित किये गये 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज स्वागत योग्य कदम है। केन्द्र सरकार द्वारा एम0एस0एम0ई0 की परिभाषा को बदलने और इनके लिए 03 लाख करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने का जो कार्य किया गया है, वह अत्यन्त सराहनीय है। इससे प्रदेश की local सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों को पुनः पटरी पर आने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विदेशों से आयात की निर्भरता को कम करने के लिए ऐसे उद्योगों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनका भारी मात्रा में प्रदेश में आयात होता रहा है।
इस मौके पर प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल तथा संगठन संस्थापक श्री विद्यासागर गुप्ता एवं उद्योगपति मौजूद थे।