निकाय चुनाव:लम्बे इतंजार के बाद भाजपा की लिस्ट आज हो सकती है जारी!
लखनऊ —उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों के मैदान ए जंग में ज्यादतर पार्टियों ने अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है. यानि भाजपा को छोड़ सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन बीजेपी ने शुक्रवार तक अपने पत्ते नहीं खोले। सूत्रों की माने तो बीजेपी आज अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने गहन मंथन के बाद अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है। आज शाम तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। बता दें कि इन दिनों बीजेपी के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में टिकट पाने को लेकर होड़ मची हुई है लेकिन पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि टिकट केवल सक्रिय कार्यकर्ता को ही मिलेगा। इस स्थिति में बाकी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किये जाने के आसार भी बने हुए है।बीजेपी के बड़े नेताओं का दावा है कि लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों की तरह ही निकाय चुनावों में भी बीजेपी के पक्ष में शानदार नतीजे सामने आयेंगे।