जब लीजा रे को लगा था कि बानी जे काफी शर्मीली हैं और फिर…

दोनो ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ वेब सीरीज में साथ काम किया है।

0 175

मॉडल व अभिनेत्री लीजा रे (Lisa Ray) का कहना है कि जब उन्होंने समलैंगिक जोड़े पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कि, जिसमें उनके साथ बानी जे थी, तब उन्हें लगा था कि बानी जे काफी शमीर्ली इंसान हैं। लीजा ( Lisa Ray) ने कहा, “मैं कुछ व्यक्तिगत कारणों से शो से बाद में जुड़ी। एक साथ शूटिंग करने के दौरान ही मैं बानी से पहली बार मिली थी।”

ये भी पढ़ें..lockdown: ग्रामीण इलाको में 2700 दुकानों का हुआ चयन, जाने क्या-क्या मिलेगा

उन्होंने कहा, “मैं अंदर जाकर उसके बगल में बैठ गई, और वह काफी धीमी आवाज में बात कर रही थी और फिर मेरी तरफ देखा और मुझे लगा, ‘वाह, यह एक समस्या है!’ हम यह कैसे करेंगे? वह बहुत शमीर्ली थी।”दोनों अभिनेत्रियों ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (‘Four More Shots Please’) वेब सीरीज में साथ काम किया है।

Related News
1 of 284

When Lisa Ray Thought Co-star Bani J Was 'So Shy'

हालांकि बानी ने भी लीजा के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान की घटना अपना पक्ष रखते हुए कहा, “मैं बस कोशिश कर रही थी कि उनसे बात न करूं, ताकि वह उठकर चली न जाएं।” बता दें कि सीरीज का दूसरा सीजन भारत में 17 अप्रैल से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा।

ये भी पढ़ें.. Lockdown में वीरान हुए भारत के ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...