UP में अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस, कच्ची शराब माफिया का बैंक खाता सीज
दामाद तथा पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, गैंगस्टर्स एवं माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-बड़ा खुसालाः भाजपा के दो MLA थे बेहद करीबी, बसपा सुप्रीमो से सीधे मिलता था विकास दुबे, सपा से भी थे संबंध !
इसी क्रम में शुक्रवार को थाना मैलानी क्षेत्र निवासी कुख्यात अवैध कच्ची शराब माफिया एवं शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी वेद प्रकाश उर्फ वेदू पुत्र बद्री सासिया निवासी सासिया कॉलोनी थाना मैलानी का भारतीय स्टेट बैंक का खाता सीज करा दिया गया है।
इससे पूर्व भी सात जुलाई को एसपी पूनम नेतृत्व में अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा दबिश देकर अवैध शराब के निर्माण में प्रयुक्त किये जाने वाले पक्के निर्माण को नष्ट कराया गया है एवं मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, जनरेटर आदि उपकरण जब्त किये गये हैं। वहीं इस काले कारोबार में उसका सहयोग करने वाले उसके दामाद तथा पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।