लायंस क्लब ने सखी वैन के लिए दान किए सैनिटरी पैड
लखनऊ–लायंस क्लब की प्रतिष्ठा शाखा ने लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित सखी वैन को महापौर के द्वारा निःशुल्क 1800 पैकेट सैनिटरी पैड दिए।गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा गरीब महिलाओं के लिए निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण सखी वैन के माध्यम से उनकी मांग के अनुसार किया जा रहा है ।
इस अवसर पर महापौर संग अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी जी,जोनल 7 के जोनल अधिकारी श्री विद्या सागर यादव जी,लायंस क्लब लखनऊ प्रतिष्ठा की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन श्रीमती जया ठाकुर जी,लायंस क्लब की सदस्य श्रीमती नूतन मुस्कान जी,श्रीमती बेला खन्ना जी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
अम्बेडकर जयंती पर महापौर ने कम्युनिटी सेन्टर में स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महापौर ने वितरण के पश्च्यात इंदिरा नगर स्थित कम्युनिटी किचन का दौरा किया एवं वहाँ की व्यस्था देखी।
इसके पश्च्यात जियामऊ स्थित कम्युनिटी सेन्टर में लॉकडाउन होने के कारण परिसर के अंदर स्थित भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं इस कठिन परिस्थिति में हम भारत के लोगो को* को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की।इस अवसर वहाँ स्थित कम्युनिटी किचन में उनके जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विशेष रूप से तैयार भोजन का वितरण किया।