नेपाल की तरह पाक ने भी जारी किया नया नक्शा, भारत के इन हिस्सों को दिखाया अपना

0 59

नेपाल की तरह पाकिस्तान ने भी नया राजनीतिक नक्शा जारी करते हुए भारतीय इलाकों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गुजरात के जूनागढ़ को अपने नक्शे में शामिल किया है। इमरान खान की सरकार ने देश के नए राजनीतिक नक्शे पर मुहर लगाई।

ये भी पढें-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़ा फर्जीवाड़ा, जाली दस्तावेजों पर करोड़ों के टेंडर छोड़े गए

Related News
1 of 1,063

पाकिस्तान सरकार ने यह कदम भारत सरकार की ओर से पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पहली बरसी की पूर्व संध्या पर उठाया है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने इन इलाकों को अपने नक्शे में दिखाया है।Pakistan unveils new political map that includes parts of India; New Delhi calls it an 'exercise in political absurdity'

इस फैसले के बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संग देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने इसे पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक दिन बताया, इमरान खान ने कहा, ”कैबिनेट की ओर से आज इस पर मुहर लगाए जाने के बाद यह देश का आधिकारिक नक्शा है। इसे स्कूल और कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किया जाएगा।”

पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान सहित पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नक्शे में दिखाते हुए लिखा है कि यह विवादित इलाका है और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत अंतिम फैसला होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...