सात दिवसीय जीवन कौशल शिविर का हुआ समापन
लखनऊ–विकासखंड काकोरी के सरोसा भरोसा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 7 दिनों से चल रहे जीवन कौशल शिविर का समापन हुआ।
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान मे जिला युवा संन्यक सुश्री पुष्पा सिंह जी के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय जीवन कौशल शिविर का समापन किया गया। समापन के मौके पर बालिका दिवस होंने के उपरांत सभी प्रतिभागियों सहित एक रैली निकाली गई जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को लेकर आयोजित की गई जिसमें बालिकाओ ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रैली को भव्य बनाया, जिसमे “बेटा बेटा क्यों करता है बेटी से ही तो बेटा है”के नारे लगाए गए।इसके बाद कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रधानाचार्या नमिता यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश कुमार रहे जिन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने को लेकर बहुत ही बातो से प्रेरित किया, इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सभी का मनोबल बढ़ाया।वही सात दिनों से रह रहे राज्य प्रशिक्षक मनोज कुमार शर्मा जी ने भी बच्चों को बहुत ही कम समय में बहुत अच्छी जानकारी दी। जिससे सभी बच्चों में उत्साह दिखाई दिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे राष्ट्रीय युवा समाज सेवक सोनू कुमार ने बताया कि अगर हम कोई भी कार्य मन से करते हैं तो वह निश्चित ही पूर्ण होगा उसे कोई रोक नही सकता।फिर दो लाइने बोल कर उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया “मन के हारे हार हैं मन के जीते जीत”। इस मौके पर स्कूल की प्रवक्ता भगवती पाठक, राज्य प्रशिक्षक नवनीत मिश्रा,युवा मंडल सदस्य बलवंत, सतीश, रोहन, व राष्ट्रीय युवा समाज सेवक श्री देवी ,प्रकाश नारायण व शाश्वत शुक्ला उपस्थित रहे।