आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
सीतापुर — प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को सीतापुर शहर के मोहल्ला आलमनगर वासियों ने मंगलवार को पत्र भेजकर आयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग की।वहीं सुबह दुर्गा मंदिर से साधू-संतो व समाजसेवियों ने इस पहल की शुरूवात करते हुए प्रभात फेरी निकाली।
जिन्होंने घर-घर जाकर पोस्ट कार्ड बांटे तथा सभी से आग्रह किया कि वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र आयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आग्रह करें। इस पहल में आयोजित की गई प्रभात फेरी में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह भक्तिमय माहौल में नगर के साधू-संतो समेत काफी संख्या में लोगों ने आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। जिसमें उन्होंने घर-घर का दरवाजा खट-खटाया तथा उनसे मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह करते हुए सीतापुर में तैयार किये जा रहे माॅडल के निर्माण में सहयोग करने की मांग की।
प्रभात फेरी में मां वैष्णों ग्रुप के साथ राम लीला कमेटी सदर, रामलीला कमेटी लालबाग, रामलीला कमेटी तरीनपुर, आजाद हिन्द भगत संगठन, राम सीता मंदिर समिति आर्यनगर, रोटी बैंक, पशु-पक्षी सेवा समिति, गौ सेवा समिति, सीतापुर आर्टिस्ट एवं साउण्ड एसोसिएशन व सीतापुर जनहित सेवा संस्था जैसी संस्थाओं से जुड़े लोगों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता समेत काफी तादात में लोग मौजूद रहे।
प्रभात फेरी के द्वारा उन्होंने बताया कि माॅडल निर्माण होने के बाद इसे झाॅकी स्वरूप में नगर का भ्रमण करवाते हुए लखनऊ की ओर रवाना किया जाएगा। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपकर आयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण हेतु आग्रह किया जाएगा। आयोजित प्रभात फेरी का मोहल्लेवासियों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)