पुलिया पर बैठ शिकार का इंतजार कर रहा था तेंदुआ, तभी…

0 40

बहराइच–कतर्निया वन्य क्षेत्र में स्थित बड़खड़िया ग्राम में आज सुबह शिकार की तलाश में निकले तेंदुए को देख लोगों के होश उड़ गये। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ रोड पर बनी पुलिया में छिपकर बैठ गया।

Related News
1 of 1,456

जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी व टीन से पुलिया को दोनों तरफ से बंद कर सूचना वन विभाग को दी जानकारी मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को कैद कर लिया । तेंदुए का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद घने जंगल मे छोड़ा जायेगा । कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्निया रेंज के मोरहवा बीट स्थित बरखडिया गांव में सोमवार को सुबह शिकार की तलाश में पहुंचे तेंदुए पर ग्रामीणो की नज़र पड़ी। ग्रामीणो के शोर व हाका लगाने पर तेंदुआ वहां से निकल गांव के समीप स्थित रमाशंकर के गन्ने के खेत में जा कर छुप गया। कुछ समय बाद वो खेत से निकल ग्रामीण वीरेंद्र सिंह के घर के पास बनी पुलिया में जाकर बैठ गया । जिसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी व टीन लगाकर पुलिया को दोनों तरफ से बंद कर तेंदुए के होने की सूचना रेंज कार्यालय को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग व डब्लू डब्लू एफ की टीम तथा सुजौली पुलिस मौके पर पहुच‌ गयी। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया । कर्तनिया के एस डी ओ यशवंत सिंह ने बताया कि पकड़े गये तेंदुए का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जायेगा।

इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूएफ परियोजना अधिकारी  दबीर हसन, एसडीओ कतर्निया यशवंत सिंह, वन क्षेत्राधिकारी कतर्निया पीयूष मोहन श्रीवास्तव, वन दरोगा अनिल, अशफाक खान,  वनरक्षक कबीर उल हसन, पवन शुक्ला, अवध, नरेश शुक्ला, अजय सिंह व जमुना मौजूद रहे । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...