घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अधेड़ पर किया हमला, हालत नाजुक

0 9

बहराइच–कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के जंगल से सटे नैनिहा गांव में मंगलवार की रात तेंदुआ ने खेत में गये अधेड़ पर हमला कर दिया। अधेड़ ने जमकर संघर्ष किया। 

Related News
1 of 1,456

उसके शोर पर ग्रामीण दौड़े। जिस पर तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। गंभीर रूप से घायल को मोतीपुर सीएचसी लाया गया है। वन महकमे की टीम मौके पर पहुंच गयी है। घायल की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मोतीपुर थाने के मोतीपुर रेंज के जंगल से सटे नेनिहा के मजरे खड़िया 54 नम्बर गांव निवासी 65 वर्षीय रामकेवल मंगलवार की देर रात में गांव के बाहर शौच के लिए अपने घर के समीप खेत में गया था। जहां जंगल से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया। रामकेवल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जिसकी सूचना वन विभाग को दी जाने पर वन विभाग की टीम काफी देर पश्चात मौके पर पहुंची।

जालिमनगर पुलिस चौकी मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की  सहायता से सीएससी मोतीपुर भेजवाया गया। डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि वन महकमे की टीम मौके पर गयी थी। तेंदुआ के पदचिन्ह नही पाए गये है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वह मौके पर पहुंच रहे है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...