लखनऊ की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा है तेंदुआ,दहशत में लोग

0 109

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में तेंदुआ देखे जाने से लोगो में दहशत फैल गई है. सीसीटीवी में तेंदुआ आशियाना इलाके में सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिखा. वहीं गुरुवार को औरंगाबाद इलाके में तेंदुआ निकलने से इलाके दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि तेंदुए को सुबह करीब 7 बजे सीवर के पाइप से निकलते देखा गया. 

वहीं बेखौफ सड़को पर घूम रहा तेंदुआ अब तक एक युवक और महिला पर हमला कर चुका.फिलहाल मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है. वन विभाग के डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने बताया मौके पर तेंदुआ के पगमार्क मिले हैं. अब भी तेंदुआ क्षेत्र में ही मौजूद है.

Related News
1 of 296

बता दें कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने काम शुरू कर दिया है. विभाग के कर्मचारी तेंदुए के जिस खेत में छुपे होने की आशंका है, उसे बांस की बल्लियों से कवर कर रहे थे.  इसी दौरान दौरान तेंदुआ वन विभाग के सामने से चकमा देकर भाग निकला. इस दौरान तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला भी किया. लोगों ने बताया कि तेंदुआ खेतों से निकलकर घरों की तरफ भागा है. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई.

                                                                   तेंदुए के हमले से घायल युवक

उधर तेंदुए के आतंक को देखते हुए मौके पर पीएसी बुला ली गई है. वहीं वन विभाग के साथ कई थानों की पुलिस भी मौके पर सर्च अभियान चला रही है. लोगों की भीड़ के चलते वन विभाग की टीम को काफी दिक्कत आ रही है. माना जा रहा है कि खुले प्लाट, झाड़ियों और पाइप के बीच तेंदुआ छिपा हुआ है. अभी तक तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारी और एक अन्य आदमी घायल कर चुका है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...