सेंट फ्रांसिस स्कूल में घुसा तेंदुआ,बच्चो में दहशत

0 17

लखनऊ — राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ स्कूल के भीतर दाखिल हो गया। कॉलेज प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी बच्चों को कमरे में बंद कर दिया।

Related News
1 of 1,456

जिस समय घटना हुई उस समय कॉलेज में 50 से अधिक बच्चे मौजूद थे।तेंदुआ दिखाई देने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज इलाके में सेंट फ्रांसिस स्कूल है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में 10:11 पर सुबह तेंदुआ कॉलेज में दिखाई दिया। इसके बाद वह स्कूल में जाकर छिप गया। तेंदुआ दिखाई देने के बाद कुछ बच्चों ने शोर मचाया जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीमों ने स्कूल में सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं नजर आया।उधर तेंदुए की खबर लगते ही इलाके के लोग दहशत में आ गए। 

डीएफओ मनोज सोनकर ने बताया कि सुबह ठाकुरगंज के सेंट फ्रांसिस स्कूल में तेंदुए के छिपे होने की सूचना मिली थी।उन्होंने कहा कि स्कूल से एक किमी के दायरे में मूसाबाद का जंगल और गोमती नदी है। संभव है यह तेंदुआ इसी जंगल से शहर में आ गया होगा। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...