दस घंटे बाद पिंजरे में कैद हुआ आबादी में घुसा तेंदुआ
बहराइच— शुक्रवार दोपहर को अब्दुल्लागंज रेंज से भटककर आबादी में पहुंचे तेंदुए ने कई लोगों पर हमलाकर ग्राम में जमकर उत्पात मचाया था । तेंदुए के ग्राम में पहुचने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच तेंदुए को पकड़ने का प्रयास शुरू किया
लेकिन देर शाम तक तेंदुआ पकड़ में नही आया जिसके बाद एसएसबी जवानों के साथ लखनऊ से पहुंची टीम ने देर रात तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया । पकड़े गये तेंदुए का डॉक्टरी परीक्षण करने के उसे घने जंगलों में छोड़ा जायेगा ।
बाबागंज इलाके में कल दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल से निकले एक तेंदुए ने सोरहिया ग्राम में एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया । चीख सुनकर तेंदुए को भगाने के लिये जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उसने बचाव में तीन अन्य लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया । तेंदुए के ग्राम में होने की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आर पी चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच उसे पकड़ने की कोशिश शुरू की तो तेंदुआ उनपर भी हमलाकर खेतों की तरफ भाग निकला । तेंदुए के ज्यादा आक्रामक होने के बाद सूचना आलाधिकारियों को दी गयी ।
गाँव मे घुसे तेंदुए ने मचाया उत्पात, रेंजर समेत पांच को किया घायल
जिसके बाद देवीपाटन मंडल के वन संरक्षक ए के शुक्ला , डी एफ ओ आर पी सिंह , अहमद कमाल सिद्दीकी मौके पर पहुंच गये तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा मंगवाने के साथ ही एस एस बी जवानों व आसपास के थानों की पुलिस की मदद से उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया गया । जिसके बाद देर रात तेंदूए को पिंजरे में कैद कर बहराइच वन प्रभाग लाया गया । वनाधिकारी बहराइच आर पी सिंह ने बताया की पकड़े गये तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है । परीक्षण के बाद उसे घने जंगलों में छोड़ा जायेगा ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)