लखनऊ: रात भर चले आपरेशन के बाद आखिरकार पकड़ा गया तेंदुआ
लखनऊ– गोसाईंगंज मे रात भर चले आपरेशन के बाद आखिरकार तेंदुआ पकड़ा गया । लेपर्ड टीम ने ट्रैंकुलाइज कर सुबह 8:30 बजे तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी हासिल की । तेंदुए को गोसाईगंज के मुल्लाखेड़ा गांव में पकड़ा गया। कल से गांव की पाइप लाइन में तेंदुआ छिपा था ।
तेंदुए को जू में पकड़कर लाया जा रहा है। लेपर्ड टीम रेंगते हुए संकरे पाइप में घुसी और उसको बाहर निकाला। अब उसको वहां से प्राणि उद्यान लाया जाएगा। वन विभाग की टीम का यह ऑपरेशन मिलिट्री रेस्क्यु ऑपरेशन जैसा रहा। डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने बेहद कठिन इस रेस्क्यू ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दिया। बता दें कि कल सुबह तकरीबन 9 बजे गोसाईगंज में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया था। शहीद पथ के पास मुल्ला खेड़ा स्थित इंदिरानहर ढकवा पुल के पास तेंदुए की दस्तक की सूचना मिली थी । अंडर ग्राउंड पाइप में तेंदुए के छुपे होने की आशंका के बीच सर्चिंग जारी थी। तेंदुए के पाइप लाइन में होने की वजह से दिक्कत आ रही थी। पाइप लाइन को जेसीबी मशीन की सहायता से एक तरफ से बंद किया गया था और जाल लगाकर पकड़ने का प्रयास रात भर जारी रहा ।
गौरतलब है कि साल भर के अंदर शहर में तेंदुए की यह तीसरी घटना है। उधर शहर का बहुचर्चित तेंदुआ एनकाउंटर के 33 दिन बाद तेंदुए की दस्तक से वन विभाग पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पिछले दिनों आशियाना के औरंगाबाद में तेंदुए द्वारा एक युवक पर हमले के बाद आसपास के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी ।