गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने मासूम को बनाया निवाला
तेंदुए ने अचानक 13 साल के मासूम पर हमला बोल दिया और उसे खेत के अंदर घसीट ले गया।
बहराइच–पाठक पुरवा ग्राम में गन्ने के खेत मे छुपे बैठे एक तेंदुए ने अचानक 13 साल की मासूम पर हमला बोल दिया और उसे खेत के अंदर घसीट ले गया।
चीख पुकार सुनकर बगल में स्थित लाही के खेत मे काम कर रहे परिजन व ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ मासूम को छोड़कर भाग निकला । गर्दन पर हमले की वजह से मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी।
खैरीघाट इलाके में स्थित पाठक पुरवा के मजरे उदार पुरवा में रहने वाले ग्रामीण राजेंद्र का लाही का खेत है। आज परिवार के लोग उसमें काम करे थे । राजेंद्र की 13 साल की बेटी भी साथ थी । काम करने के बाद सावित्री खेलते खेलते वो गन्ने के खेत के पास चली । इसी दौरान वहां छिपे बैठे तेंदुए ने मासूम के गर्दन पर हमला कर उसे खेत मे खींच ले गया । चीखपुकार सुनकर परिजन व ग्रामीणों ने शोर मचाते हुये तेंदुए का पीछा किया । जिसके बाद वो मासूम को खेत मे छोड़कर भाग गया । गर्दन पर हमले की वजह से सावित्री की मौत हो गयी ।
लोगों की सूचना पर खैरीघाट पुलिस व वन कर्मी मौके पर पहुंचे । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)