ट्रेन से कटा पैर, अस्पताल में होकर भी 4 घंटे इलाज को तड़पता रहा बच्चा

0 20

लखनऊ–चारबाग स्टेशन के पास रहने वाला लकी (10 साल) बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे चलती ट्रेन में चढ़ रहा था। संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ा और उसका दाहिना पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया। पैर कटने से तड़प रहे बच्चे को आसपास के लोग रेलवे अस्पताल ले गए, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Related News
1 of 1,456

सुबह करीब साढ़े नौ बजे लाए गए बच्चे को रिजिडेंट डॉक्टरों ने पट्टी करके ड्रिप लगा दी और बाहर कर दिया। बच्चा चार घंटे स्ट्रेचर पर तड़पता रहा। आखिर में लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सर्जरी विभाग में भेजा गया। 

इस बारे में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. हैदर अब्बास का कहना है कि बच्चे का इलाज सर्जरी विभाग की ओर से किया जा रहा है। इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...