हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने संसद के लिए किया कूच
मेरठ — सस्ता और सुलभ न्याय का वादा करके सत्ता में आने वाली भाजपा आज अपने वादों से मुकर रही है और जनता से छल कर रही है। ऐसा कहना है पश्चिम उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति का……..
दरअसल पिछले लगभग 40 वर्षों से पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग चली आ रही है जिसको लेकर वकील समय-समय पर आंदोलन करते रहते हैं। भाजपा ने भी सरकार बनाने से पहले वकीलों को लुभावने सपने दिखाये थे लेकिन अब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है फिर भी पश्चिम को हाईकोर्ट बैंच नही दी जा रही है।
लेकिन अब वकीलों ने आर पार का मन बना लिया है और मेरठ समेत 22 जिलों के लोग संसद के लिए कूच कर रहे हैं । वकीलों का कहना है कि संसद पहुंचकर संसद का घेराव करेंगे और हाईकोर्ट बैंच लेकर रहेंगे। इस आंदोलन में वकीलों के साथ कई संगठन और राजनीतिक पार्टी सहित आम आदमी भी संसद के घेराव के लिए निकल चुके हैं।
(रिपोर्ट-शुभम शर्मा,मेरठ)