चेंबर हटाने को लेकर भिड़ गए वकील

0 30

एटा —एटा के कचहरी पर स्थित वकीलों के चेम्बरो को लेकर नगरपालिका ने वकीलों के 5 चेम्बरो को हटाया और आक्रोशित वकीलों पर कचहरी के निकट नगर पालिका के वाटर वर्क्स कार्यालय में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ हो गई वाहनों की तोड़फोड़ का आरोप वकीलों पर लगा है।

दरअसल नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए वाटर वर्क्स कार्यालय के पास बने पांच अधिवक्ताओ के चेंबर तोड़ दिए थे। जिसके बाद सोमवार सुबह वाटर वर्क्स में खाली पदों में तोड़फोड़ हो गई। मौके पर मौजूद सफाई कर्मी राजा ने बताया कि कुछ लोग सुबह वाटर वर्क्स कार्यालय में घुस आए और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।

Related News
1 of 858

इस बात की जानकारी जब नगरपालिका के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं वकीलों ने नगर पालिका द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अति शीघ्र उनके तोड़े गे चेम्बरो को द्वारा से बनाकर देने की बात कही नही तो जिले के समस्त अधिवक्ताओ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाकर पर कार्यवाहीकी बात कही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments