वकील ने डॉक्टर पर तमंचे से की ताबड़तोड़ फायरिंग

0 31

फर्रुखाबाद– जिले में अधिवक्ताओं की दबंगई चरम पर है। एक वकील ने डॉक्टर पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । डॉक्टर ने अपने ऊपर फायरिंग का मुकदमा दर्ज कराया है ।  पुलिस ने 3 अधिवक्ताओं को 3 तमंचे,13 कारतूस ,3 खोखा सहित गिरफ्तार किया।

Related News
1 of 792

अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की जानकारी जब साथी अधिवक्ताओं को हुई तो उन्होंने कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा काटा और पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की । कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर के रहने बाले डॉक्टर दयानन्द कटियार अपने घर पर थे तभी मोहल्ले के रहने वाले अधिबक्ता शैलेन्द्र शर्मा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी । वह अपने साथी अधिबक्ता शैलेन्द्र सिंह निवासी भोलेपुर, अमित निवासी बढ़पुर के साथ पहुंच गए और तीनों ने डॉक्टर दयानन्द पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। डॉक्टर ने भाग कर जैसे – तैसे जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख अधिवक्ता फरार हो गए। डॉक्टर दयानंद ने आरोपी अधिवक्ताओं के विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ में जान लेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया । कुछ देर बाद तीनों अधिबक्ता कोतवाली पहुंच गए ; जहाँ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जब उनकी तलाशी ली गई तो तीनों अधिवक्ताओं से 3 तमंचे,13कारतूस ,3 खोखा बरामद हुए।

अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की सूचना साथी अधिवक्ताओं को मिली तो साथी अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर दिया और पुलिस कर्मियों से कोतवाली में जमकर अभद्रता की। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथियों के साथ मारपीट की है। अधिबक्ता पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह कोतवाली पहुंचे उन्होंने ने अधिवक्ताओं को अस्वाशन दिया कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी और जाँच सी ओ सदर को सौंपी गई हैं। जाँच पड़ताल के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

रिपोर्ट -दिलीप कुमार ,फर्रुखाबाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...