वकील व पालिका अधिकारी से नोकझोंक के बाद जमकर हंगामा, पत्रकारों से भी हुई बदसलूकी

0 38

बहराइच–एक वकील व नगर पालिका के टैक्स आफिसर के बीच किसी कार्य को लेकर नोकझोंक हुई जिसके बाद वकील ने आफिसर पर हाथ छोड़ दिया ।जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारी व वकील आमने सामने आ गये और जमकर हंगामा किया ।

इस दौरान वहां पर कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों के साथ भी वकीलों में मारपीट करते हुये उनके साथ अभद्रता की । वही वकीलों की और से हंगामे के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोलते हुये सड़क पर वाहन खड़े कर रोड जाम कर दिया है । ये लोग वकीलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहें हैं । मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है ।

Related News
1 of 925

आज दोपहर में कृष्ण कुमार नाम के वकील अपने साथी के साथ निजी कार्य से नगरपालिका गये थे । जहां पर टैक्स निरीक्षक आशुतोष गुप्ता से उनको बहस होने लगी और उन्होंने निरीक्षक पर हाथ छोड़ दिया । इस बात जानकारी जैसे ही नगरपालिका कर्मियों को हुई वो मौके पर पहुंच गई । वहीं साथी वकील ने भी अपने अधिवक्ता साथियों को मामले की जानकारी दी । जिसके बाद काफी संख्या में पहुंचे वकीलों ने जमकर हंगामा करते हुये कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी मारपीट की । टैक्स आफिसर से बदसलूकी से नाराज नगर पालिका के कर्मचारियों ने सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी कर रोडजाम कर धरने पर बैठ गये हैं ।

कर्मचारी हंगामा व मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहें हैं । वहीं दूसरी और काफी संख्या में अधिवक्ता नगर कोतवाली में मौजूद हैं । वकीलों व नगर पालिका कर्मियों के बीच किसी तरह के टकराव को रोकने के लिये मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...