सड़कों पर उतरे सवर्ण, वकीलों ने SC-ST एक्ट के विरोध में फूंका सरकार का पुतला
हरदोई–भारत में एससी-एसटी को लेकर भारत बंद का सवर्णों के द्वारा आह्वान किया गया है जिसको लेकर आज हरदोई में सवर्ण सभा के लोगों ने रोड पर उतर कर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की है और वकीलों ने सरक़ार का पुतला दहन किया।
मौके की स्थितियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए भारी बंदोबस्त किया है । प्रदर्शनकारी भारी संख्या में शहर की सड़कों पर तेज नारेबाजी के साथ बंद का आवाहन कर रहे हैं शहर की विभिन्न सड़कों से होते हुए या प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहे हैं एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के लिए सवर्ण लामबंद हो गए हैं जिसको लेकर शहर में भारी अव्यवस्था, जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।
एससी-एसटी कानून में बदलाव को लेकर बुलाए गए भारत बंद में हरदोई के भी हालात मिले-जुले हैं सवर्ण सभा के बैनर तले हजारों लोग सड़क पर उतरकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं वकीलों ने सरकार का पुतला भी फूका शहर की विभिन्न सड़कों से होते हुए यह प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट की तरफ रुख कर रहे हैं नुमाइश चौराहे से शुरू हुआ प्रदर्शन का यह दौर शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहा है सवर्ण लगातार कानून में बदलाव को लेकर योगी तथा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं सवर्णों के द्वारा एससी-एसटी कानून में बदलाव को लेकर बुलाया गया या बंद अब हरदोई में भी उग्र रूप लेता दिखाई दे रहा है पुलिस ने कानून-व्यवस्था लायन आर्डर मेंटेन करने के लिए पुलिस का भारी बंदोबस्त कर रखा है पुलिस की निगरानी में या प्रदर्शनकारी लगातार कानून में बदलाव को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस को चौकस रहने के लिए निर्देशित किया हुआ है।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)