एसएसपी की नई पहल, अब चालान के नाम पर पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे गोलमाल
एटा– एटा में एसएसपी आशीष तिवारी ने नहीं पहल शुरू की है, जिसमे जनपद में ई -चालान का शुभारम्भ डीएम ईश्वरी प्रसाद पांडेय और एसएसपी आशीष तिवारी ने फीता काट कर शुरुआत की। इस प्रक्रिया के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही चालान का प्रिंट निकालकर चालक को दे दिया जाएगा।
मौके पर ही जुर्माना अदा करने की भी व्यवस्था होगी। जुर्माना अदा करने की रसीद भी तत्काल चालक को दे दी जाएगी। अब वाहन चालकों को इसका फायदा यह होगा कि उनको जुर्माना भरने और वाहन रिलीज कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे,इसका फायदा यह होगा कि यातायात पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। साथ ही चालान काटते ही संबंधित वाहन से संबंधी पूरी जानकारी विभाग के सेंट्रल सर्वर में चली जाएगी। विभाग के अधिकारियों को यह पता चल जाएगा कि वाहन का कब-कब और कहां चालान कटा है और उसने चालान जमा कराया है या नहीं। और इससे चोरी की घटनाओं में भी भारी कमी आएगी।
जनपद में एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में एटा पुलिस यातायात संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए तकनीकी व्यवस्था लागू कर पेपरलेस की ओर कदम बढ़ा रही है। पूर्व में कई अलग अलग क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन करने के बाद अब ई-चालान की व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूर्ण हो गयी है। इसके लिए यूपी पुलिस द्वारा एक ई-चालान एप विकसित किया गया है। इस एप को इंटरनेट के जरिए हैंड हेल्ड डिवाइस से जोड़कर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों से ऑन द स्पॉट ई-चालान काटा जाएगा। ई-चालान काटने के दौरान मौके पर जुर्माना की राशि नहीं देने पर पदाधिकारी वाहन अथवा वाहन के कागजात जब्त करने की प्रक्रिया कर चालान निर्गत करेंगे। वही पुलिस विभाग को भी ई-चालान के माध्यम से लेखा-जोखा करने में मदद मिलेगी। चालान बुक से रसीद काटकर जुर्माना वसूलने पर यातायात विभाग को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता रहा है। और कई बार चालान करने पर पुलिस कर्मियों पर चालान करने के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे लेकिन अब कोई भी पुलिस कर्मी चालान के नाम पर गोलमाल नहीं कर पायेगा।
वही डिवाइस मशीन से ई-चालान काटने पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करते ही पता चल जाएगा कि इस वाहन पर कितनी बार चालान हुआ है। साथ ही रजिस्ट्रेशन नम्बर डालते ही मालिक की पूरी डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगी। ई-चालान कटने पर वाहन चालक नकद या एटीएम, पेटीएम या फिर आॅनलाइन बैकिंग से जुर्माना की राशि भर सकता है। जनपद में आज इस ई-चालान व्यवस्था का शुभारंभ जिलाधिकारी एटा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा माया पैलेस चैराहे पर आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर किया गया। सुभारम्भ के बाद सबसे पहले एसएसपी ने अपनी सरकारी गाड़ी का चालान कराकर शुरुआत की और उसके बाद सीओ सिटी ने बाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार का भी ई -चालान किया। वही जब हमने बाइक सवार से बात की उसने कहा कि ये अच्छी पहल है। इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी और इसमें पारदर्शिता भी आएगी। और चोरी की घटनाओं में भी भारी कमी आएगी।
(रिपोर्ट-आर.बी. द्विवेदी, एटा)