बरसाना में आज बरसेंगी लाठियां, कल बरसे थे लड्डू

महिलाओं ने अपनी लाठियां कीं तैयार .

0 52

मथुरा–मथुरा के बरसाना में लाडली जी के मन्दिर पर कल लड्डुओं की बरसात हुई और आज लट्ठमार होली के लिए महिलाओं ने अपनी लाठियां तैयार कर ली हैं।

होली के मायने पूरे भारत वर्ष में भले ही अलग हो पर उससे उलट बरसना नंदगांव की होली का नजारा है। बरसाना की लड्डू होली व लठमार होली जिसने एक बार देख ली वह जीवन पर्यंत अपने जहन से नहीं निकाल सकता है। ऐसी अलौकिक होली के नजारे को अपलक भक्त देखते हैं। कल लड्डू होली के बाद बरसाना के लाडली जी के मन्दिर से लठ्ठामार होली खेलने का निमंत्रण नंदमहल नंदगाँव भेजा गया। नंन्दगाँव से श्रीकृष्ण द्वारा निमंत्रण की स्वीकृति लेकर पांडा बरसाना राधारानी मन्दिर आता है। जिसका स्वागत राधारानी मन्दिर में किया जाता है उसकी झोली लड्डुओं से भर दी जाती है। वह इतना खुश होता है कि वह खुशी खुशी अपने लड्डुओं को लुटाने लगता है।

Related News
1 of 849

अब आज बरसाना की गोपियां श्रीकृष्ण के साथ उनके सखाओं का प्रेमपगी लाठियों से स्वागत करेंगी , जिसको देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु बरसाना की इस अनोखी लठ्ठामार होली को देखने के लिए आते हैं।

बता दें कल यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ लड्डू होली में भाग लेने के लिए राधारानी के गांव बरसाना पहुंचे थे। यहां उन्होंने सबसे पहले श्री राधा रानी के दर्शन किए। सीएम योगी ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर राधारानी का आशीर्वाद लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...