हज यात्रा के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 5 दिसम्बर

0 60

बहराइच– हज यात्रा 2020 के लिए जनपद हेतु 980 हज यात्रियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसके सापेक्ष अब तक मात्र 313 आवेदन पत्र जानलाइन भरे गये हैं। हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 दिसम्बर 2019 निर्धारित की गयी है।

जिला स्तर पर सफर-ए-हज 2020 के लिए इच्छुक यात्रियों की सुविधा के लिए जनपद के राज्यानुदानित 07 मदरसों में हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित किये गये हैं। साथ ही सम्बन्धित मदरसों के प्रधानाचार्यों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Related News
1 of 162

यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मदरसा अलमरकज़ुल इस्लामी दारूल फिक्र दरगाह रोड, मदरसा दारूल उलूम मसूदिया मिसबाहिया सलारगंज, मदरसा जामियाॅ गाज़िया फैज़ुल उलूम बख्शीपुर, मदरसा अशरफिया कादरिया मोईनुल उलूम फखरपुर, मदरसा अल-जाम-ए-तुल मुस्तफाईया अहमदुल उलूम महराजगंज, मदरसा अज़ीजुल उलूम नानपारा एवं मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया के में स्थापित हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर व प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर निर्धारित तिथि 05 दिसम्बर 2019 से पूर्व इच्छुक यात्री हज यात्रा 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...