यूपी में भूमाफियों ने बेच दी इस थाने की जमीन …

0 10

रायबरेली–उत्तर प्रदेश में पुलिस भले ही एनकाउंटर कर बदमाशों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है लेकिन खाकी का इकबाल बुलंद होता नहीं दिख रहा है। रायबरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

जहां भूमाफियाओं ने थाने की जमीन ही बेच दी। मामला रायबरेली के बछरावां थाने का है। जमीन बेचे जाने के डेढ़ महीने बाद पुलिस को अब इसका पता चला है। अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है।

Related News
1 of 1,456

बछरावां थाना बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित है। वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है। बेचने वालों ने इसे अपनी जमीन बताकर 4 लोगों के नाम एग्रीमेंट कर दिया है। इस खरीद-फरोख्त की जानकारी थाना प्रभारी जीडी शुक्ला को उनके चौकीदार ने दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि थाने की जमीन पर अरसे से भूमाफियाओं की नजर थी। कुछ जमीन पर कब्जा भी हो गया है। अब जब इस मामले की जांच शुरू हुई है तो अधिकारियों का कहना है कि इसमें तत्कालीन थाना प्रभारियों की भूमिका की भी जांच होगी। दरअसल, भूमाफियाओं ने कब्जा करने के बाद अंदर ही अंदर फर्जी कागजात के आधार पर जमीन का एग्रीमेंट 4 लोगों के नाम कर दिया। 

बुधवार देर शाम थाने पर तैनात दरोगा पंकज त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इसमे राहुल सेठ (जमीन बेचने वाले) राजू वर्मा (राहुल सेठ के सहयोगी), राजेंद्र (जमीन खरीदने वाले), मो. आरिफ (जमीन खरीदने वाले), वसीम अहमद (जमीन खरीदने वाले) और परवेश वर्मा (जमीन खरीदने वाले) का नाम शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...