दहेज में नहीं मिला प्लाट तो गर्भ में बेटी की हत्या करके दे दिया तलाक

पति ने पत्नी व सास को बंधक बनाकर तलाक के कागजों पर साइन करा लिये थे। 

0 36

ग्रेटर नोएडा बादलपुर एरिया के धूममानिकपुर गांव की महिला का पति व सास कोर्ट में तलाक के बाबद ब्यान देने के सूचना के लिए उसके घर पहुचे। आरोप है पति ने पत्नी व सास को बंधक बनाकर तलाक के कागजों पर साइन करा लिये थे।

यह भी पढ़ें-खाकी फिर हुई शर्मसार, पुलिस ने घर में घुसकर महिला को लात-घूंसे से पीटा, Video वायरल

Related News
1 of 803

धमूमानिकपुर गांव के रहने वाले जाहिद ने 26 जुन 2018 को अपनी बेटी तरन्नुम का निकाह गाजियाबाद के रहले वाले शोयब के साथ किया था। आरोप है निकाह के बाद से ही दहेज की मांग करते थे और हिंडन के पास 50 गज का प्लाट दिलाने की मांग करते थे। मांग पूरा न करने पर मार पीट करते थे। पंचायत के बाद महिला को सुसराल ले आये उसके बाद महिला की मां उसने सुसराल मिलने के लिए गई तो सुसराल वालो ने मां बेटी का कमरे में बद करके तलाक के कागजों पर साइन कर लिये।

विरोध करने पर पत्नी के भाई व पिता को जान से मारने की धमकी दी। पत्नी से मार की उसके दौरान गर्भ पल रही बेटी की हत्या कर दी। साइन कराने के बाद दोनो का घर से निकाल दिया। उसके बाद महिला अपनी मां के साथ आकर पिता के घर रहने लगी। 11 अक्टूबर को पति अपनी मां के साथ महिला के पिता के घर आये और कहना लगा की तलाक के लिए कोर्ट में ब्यान के लिए 13 अक्टूबर को कोर्ट पहुच जाना। 

पीडिता तलाक की शिकायत लेकर बादलपुर कोतवाली पहुची आरोप है पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...