भू-माफियाओं ने बेच डाली सरकारी जमीन,10 के खिलाफ मामला दर्ज
अलीगढ़ — बन्नादेवी थाना क्षेत्र ने गूलर रोड पर नगर निगम की सरकारी पोखर को अलीगढ़ के संभ्रांत व्यापारी रमेश चंद सिंघल उनके दो पुत्र प्रशांत निशांत सहित करीब 10 लोगों ने फ्लोटिंग के रूप में विक्री कर दी ।इसको नगर निगम द्वारा गंभीरता लिया गया।
निगम अधिकारियों ने रमेश चंद सिंघल सहित 10 लोगों के विरुद्ध सरकारी जमीन को अवैध रूप से बिक्री करने के मामले में थाना बन्ना देवी मैं रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूर्व में भी पोखर की जमीन की विक्री करने के मामले में 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर निगम के अधिकारियों द्वारा थाना बन्ना देवी में सरकारी पोखर की जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार करके अवैध रूप से बिक्री करने के मामले में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है ।
जहां प्रदेश में एक और योगी सरकार के आते ही शासन ने भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। शुरू में अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए कई भूमाफियाओं खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपनी तेजी दिखाई थी लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अमलीजामा नहीं पहनाया सका है। अब देखना है अधिकारी कब तक भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके मुख्यमंत्री की मनसा को अमली जामा पहनाते हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
(रिपोेर्ट.पंकज शर्मा,अलीगढ़)