लगातार 11वीं बार RJD के अध्यक्ष बने लालू यादव, जेल से संभालेंगे कमान
न्यूज डेस्क — चारा घोटाला मामले में सजा पाने के बाद जेल में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) सुप्रीमो लालू यादव प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. वो लगातार 11वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं.अंतर सिर्फ यह होगा कि इस बार वह रांची जेल से ही पार्टी की कमान संभालेंगे.
हालांकि लालू के साथ ही उनके बेटे तेजस्वी यादव के नाम को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं थी लेकिन लालू के एकमात्र नामांकन के साथ ही इन अटकलबाजियों पर भी विराम लग गया. पार्टी की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब लालू यादव की गैरमौजूदगी में उनका नामांकन पत्र उनके प्रतिनिधि ने दाखिल किया.
दरअसल मंगलवार दोपहर आरजेडी (RJD) के संगठन चुनाव में पार्टी कार्यालय में चार सेटों में लालू यादव का नामांकन पत्र दाखिल किया गया. विधायक भोला यादव ने उनका नामांकन पत्र दाखिल किया. चूंकि अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू यादव के ही नाम से था ऐसे में उनका दोबारा अध्यक्ष बनना तय था.लालू ने अपना नामांकन पत्र जेल से भेजा.नामांकन करने के दौरान तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, भोला सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.10 दिसंबर को इसकी औपचारिक घोषणा होगी.