चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार,जगन्नाथ मिश्रा समेत 6 आरोपी बरी
न्यूज़ डेस्क–21 साल पहले बिहार में हुए एक घोटाले की धमक पूरे देश की सियासत में सुनी गई। नाम था चारा घोटाला और फंसे थे तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले पर आज रांची कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया । 950 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर 6 अलग अलग केस चल रहे थे ।
लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव कोर्ट पहुंचे थे। स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए लालू के साथ घोटाले के आरोपी जगन्नाथ मिश्र भी पहुंचे थे। लालू यादव कोर्ट में एक अलग कमरे में फैसले का इंतज़ार कर रहे थे और कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम भी किये गए थे। वहीँ कोर्ट के बहार काफी तादाद में लालू के समर्थक भी पहुंचे थे।
इस मामले पर सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज शिवपाल सिंह ने फैसला सुनाया। उन्होंने अपने फैसले में लालू यादव को देवघर कोषागार मामले में दोषी ठहराया है। 3 जनवरी को सजा का ऐलान होगा। लालू यादव कोर्ट से सीधे रांची जेल जायेगे। वहीँ जगन्नाथ मिश्रा समेत 6 लोग बरी कर दिए गए। लालू यादव कोर्ट से सीधे रांची जेल जायेगे।