लालू की सेवा करेंगे ये दो चेले , पहुंचे जेल

0 16

न्यूज़ डेस्क– चारा घोटाले में रांची जेल में बंद लालू यादव की सेवा में उनके दो खास सहायक जेल में भी पहुंच चुके हैं। इन दोनों सहायकों ने एक फर्जी मामले में सरेंडर कर खुद को उसी दिन गिरफ्तार करवाया जिस दिन लालू को चारा घोटाले के लिए दोषी करार दिया गया। ये दावा पुलिस का है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है। 

Related News
1 of 1,068

इन दो में से एक का नाम मदन यादव है, जो दो गोशाला, एक घर और एसयूवी के मालिक हैं। रांची के रहने वाले मदन यादव फिलहाल किसी सुमित यादव नाम के शख्स से 10000 रुपये छीनने के आरोप में बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। इस मामले में कथित तौर पर उनकी मदद दोस्त लक्ष्मण यादव ने की है, जो खुद भी उसी जेल में बंद हैं। हालांकि आरजेडी इन दोनों को लालू का सहायक न मानते हुए पार्टी का कार्यकर्ता बता रही है। मदन रांची के निवासी हैं और डेयरी का कम करते हैं। पिछली बार भी रांची जेल में जब लालू यादव बंद थे तब वो ऐसे ही किसी मामले में जेल पहुंच गए थे। वहीं लक्ष्मण लालू के ख़ास सेवक हैं जो उनके खाने से लेकर दवा तक का पूरा ध्यान रखते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...