लालू ने साधा नीतीश पर निशाना, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

0 15

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी की सालगिरह पर हाजीपुर के सुभई स्थित भोला राय उच्च विद्यालय मैदान में सभा का आयोजन करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। लालू ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी मैदान में की गई रैली तो केवल ट्रेलर था पूरी फिल्म तो अभी बाकी है। 

Related News
1 of 617

 

लालू का कहना है कि नीतीश कुमार ने बालू पर रोक लगाकर गलत कानून पारित किया है। बालू के बिना कोई भी व्यापार होना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि राजद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जल्द ही परिवर्तन रैली करेगा। लालू ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी केवल बंदी-बंदी के गुणगान कर रहे हैं। नीतीश कुमार भी मोदी की हां में हां मिलाकर दहेजबंदी, शराबबंदी, बालूबंदी कर रहे हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...