लालू यादव के जेल जाने पर बेटे तेजस्वी ने भरी हुंकार, कहा-‘शेर अब दहाड़ेगा’

0 11

पटना– बिहार के चर्चित चारा घोटाले में पिता लालू यादव के जेल जाने के बाद से बेटे और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी की कमान संभाल ली है। अपने पिता का बचाव करते हुए तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जयप्रकाश की भूमि पर फिर प्रकाश की जय होगी।’ इसपर जेडीयू के मुख्य प्रवक्त संजय सिंह ने पलटवार किया है।

Related News
1 of 617

 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता की तस्वीर के साथ जयप्रकाश नारायण की कविता ट्वीट की। कविता में है, ‘जय प्रकाश की भूमि पर, फिर प्रकाश की जय होगी, और अंधेरा हारेगा, सिर्फ बोलेगा नहीं, शेर अब दहाड़ेगा।’ विरोधियों पर निशाना साधती इस कविता में आगे लिखा है, ‘लोकतंत्र का उपहास उड़ाती, देख तुम्हारी मनमानी, बिहार के जन-जन ने, यही मन में है ठानी।’

तेजस्वी के इस ट्वीट पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने पलटवार किया। संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘जयप्रकाश की भूमि पर, सुशासन की जय होगी, भ्रष्टाचारी सजा पा चुका, विकास पुरुष दहाड़ेगा।’ संजय सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसके आगे दो ट्वीट और कर लिखा, ‘बिहार को बदनाम करने वाला, अपना वजूद गंवाएगा, माथे का कलंक इस जन्म में न छूट पायेगा। गरीबों को छलने वाला, सलाखों से बाहर न आएगा, चारा खाने वाला घोटालेबाज, अब अन्याय नहीं कर पायेगा।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...