तहसीलदार पिटाई मामले पर कांग्रेस का तंज,-‘भाजपा के माननीयों का असली चेहरा उजागर’

0 44

कन्नौज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Lallu) ने तहसीलदार की पिटाई के मामले में कड़ा रोष जाहिर किया है.

यह भी पढ़ें-CM योगी का निर्देश-‘यूपी के सभी जनपदों में बनेंगे कोविड-19 कलेक्शन सेंटर’

लल्लू (Lallu) ने कहा कन्नौज में समर्थकों के साथ तहसीलदार के आवास पर घुसकर उनकी पिटाई करके भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक ने जाहिर कर दिया है कि सूबे में कानून का नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं की गुंडागर्दी का राज चलता है. वो पार्टी जो दावा करती है कि उसका चाल-चरित्र और चेहरा सबसे अलग है उसका असली चेहरा एक बार फिर जनता के सामने आ चुका है.

Related News
1 of 621

लल्लू (Lallu) ने कहा है कि सुब्रत पाठक ने जनप्रतिनिधि की मर्यादा का उल्लंघन किया है. उन्होंने स्वयं तहसीलदार की पत्नी के सामने उनको जमीन पर पटक-पटकर पिटाई की है. सोचिए जरा, इससे जनता में क्या संदेश जाता है ?

सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए लल्लू ने कहा कि तहसीलदार की पिटाई करने वाले भाजपा के गुंडों की कई मोटरसाइकलें घटना स्थल से बरामद हुई हैं. इससे जाहिर होता है कि जिनको जनता ने अपनी रक्षा के लिए चुना है, वो जनता के बीच डर फैलाने का काम रहे हैं. बीजेपी के ऐसे नेताओं को जनता का भक्षक कहा जाय तो कोई गलत नहीं होगा.

लल्लू (Lallu) का कहना है कि जिस वक्त जररूत है कि देश के सांसद कोरोना वायरस की लड़ाई में देश की जनता और नौकरशाही के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करें, उस वक्त बीजेपी के नेता जनता और नौकरशाही के बीच खौफ पैदा करने का काम कर रहे हैं. इस प्रवृत्ति की यूपी कांग्रेस तीखी आलोचना करती है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लल्लू ने प्रधानमंत्री मोदी से भी अपील की है कि ऐसे सांसदों को तुरंत संसद से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...