अंबेडकर महासभा अध्यक्ष लालजी निर्मल ने लगाया मायावती पर ये संगीन आरोप…

0 25

लखनऊ — अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी निर्मल ने आरोप लगाया है कि मायावती ने दलित राजनीति को बंजर बना दिया है। उन्होंने दलित नेतृत्व उभरने ही नहीं दिया। डॉ. निर्मल ने मायावती के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा है कि दलितों में न बिकने वाला और न झुकने वाला नेतृत्व तैयार नहीं हो पाया है। 

Related News
1 of 617

 

निर्मल ने कहा कि इस बयान से दलित अपमानित महसूस कर रहे हैं। यूपी के दलित नेतृत्व ने देश की दलित राजनीति को ऊर्जा देने का काम किया है। संघप्रिय गौतम, बुद्धप्रिय मौर्य, मंगलदेव विशारद, रामधन जैसे कई दलित लीडर हुए। डॉ. निर्मल ने कहा कि मायावती की राजनीति अवसान पर है। यही वजह है कि वह अपनी विरासत अपने परिवार को सौंप रही हैं। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...