चुनाव से पहले ‘लाल’ आतंक: भाजपा नेता के घर को डायनामाइट से उड़ाया

0 12

न्यूज डेस्क — 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर नक्सल क्षेत्रों में खौफ पैदा करना शुरू कर दिया है।

बुधवार देर रात नक्सलियों ने एक भाजपा नेता के घर को निशाना बनाते हुए डायनामाइट ले उड़ा दिया और चुनाव बहिष्कार की मांग को लेकर एक पर्चा भी वहां छोड़ गए।

Related News
1 of 1,062

बता दें कि बिहार के गया के डुमरिया क्षेत्र में बुधवार की रात भाजपा के नेता और पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह का घर नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ा दिया गया।  हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं अचानक हुए धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया है। धमाके में नेता का घर पूरी तरह से धवस्त हो गया और इलाके में सनसनी फैल गई है।माना जा रहा है कि अनुज कुमार सिंह काफी समय से नक्सलियों के निशाने पर थे और इस हमले को देर रात 1 बजे अंजाम दिया गया।

उधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंची। हालांकि इलाके में दहशत बरकरार है।वहीं नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चे को अब गंभीर चेतावनी के रूप में माना जा रहा है।बता दें कि डुमरिया गया से 80 किलोमीटर दूर है। यहां नक्सलियों की मौजूदगी सुरक्षाबलों के लिए चुनौती रहती है। जिले में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी है जो कि चुनाव का बहिष्कार चाहते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...