स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले देश की रक्षा करते मथुरा का लाल शहीद
मथुरा — स्वतंत्रता दिवस से पहले सरहद पर भारत माता की रक्षा करते उत्तर प्रदेश का एक और लाल शहीद हो गया। मथुरा के गोवर्धन विकासखंड गांव खुटिया के रहने वाले शहीद पुष्पेंद्र का पार्थिव शरीर देर शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि वर्ष 2011 में आर्मी में भर्ती हुए शहीद पुष्पेंद्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर भारतीय सेना द्वारा शहीद के शहादत का बदला लिए जाने पर शहीद के पिता तेज सिंह द्वारा खुशी जाहिर भी की गई है।
मिली जानकारी मुताबिक, जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में तैनात जाट रेजीमेंट बटालियन के जवान पुष्पेंद्र की पाकिस्तान द्वारा किये गये सीजफायर की नापाक गोलाबारी में शहीद हो गए। वहीं शहादत की खबर पुष्पेंद्र के परिवार को मिलते ही कोहरम मच गया। उधर सोमवार को शहीद हुए पुष्पेंद्र की शहादत का बदला भारतीय सेना ने 24 घंटे बाद ही ले लिया और पाकिस्तान के 2 जवानों को मार गिराया।
बताते चलें कि शहीद पुष्पेंद्र गोवर्धन तहसील के गांव खुटिया का रहने वाला था। पिता तेज सिंह गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वर्ष 2011 में पुष्पेंद्र सेना में भर्ती हुआ था तो पिता को यह गर्व हुआ कि बेटा देश की रक्षा करेगा और परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। आज भी पिता तेज सिंह पुष्पेंद्र की शहादत पर गर्व करते हैं लेकिन उनकी नम आँखे बेटे की जुदाई बयां करती है। शहीद पुष्पेंद्र करीब 4 माह पहले छुट्टी काट कर गया था।
शहीद पुष्पेंद्र ने पिता से बताया कि वह 26 दिसंबर को अपने बेटे सिद्धार्थ के जन्मदिन पर आएगा। लेकिन उसे क्या पता था कि उसका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचेगा। पिता का ढांढस बनाने के लिए आसपास के लोग एकत्रित हो रहे हैं। वही वृद्ध मां और बहन के साथ-साथ पत्नी सुधा का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
शहीद की शहादत की खबर खुटिया गांव में आग की तरह फैल गई आसपास के लोग दौड़ने लगे मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस गांव में विकास की कोई भी किरण नहीं पहुंची। शहीद की शहादत पर प्रदेश के मंत्री आएंगे और प्रशासनिक अमला यहां आएगा तो उससे पहले गांव में बिजली पानी को लेकर व्यवस्था करने में सरकारी अमला जुट गया। लोगों में इस बात का भी आक्रोश था शहीद की शहादत को घंटों बीत जाने के बाद भी परिवार के पास क्षेत्रीय विधायक व प्रसाशनिक अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली।