किसान के घर से नगदी सहित लाखों के गहने चोरी

चोरों के साथ महिला भी शामिल.

0 331

फतेहपुर जनपद के औंग कस्बे में किसान के घर के कमरे में रखी अलमारी को खोलकर 23 हजार नगदी सहित 2 जोड़ी सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी सहित लाखों के जेवर चोर चोरी कर ले गए। किसान राम प्रसाद पटेल स्टेशन रोड पर कस्बे में रहते हैं ।यह ट्यूबेल में सो रहे थे ।इनका बड़ा बेटा पूती परिवार के साथ नीचे आंगन में लेटा था ।

यह भी पढ़ें-82 साल बाद दिखा ये अनोखा सांप, खुकरी जैसे हैं इसके दांत, देखें तस्वीरें

Related News
1 of 816

बगल के कमरे में अलमारी रखी थी ।छोटा बेटा नैपाल पहली मंजिल में कमरे में परिवार के साथ सोया था। घटना की जानकारी सुबह जागने पर बिखरे सामान को देखकर हो पाई ।घर में हड़कंप मच गया। छोटे बेटे नैपाल ने बताया रात्रि 12बजे के आसपास घर में किसी महिला की बोलने की आवाज सुनाई पड़ी थी। लेकिन भाभी भैया के बात करने के अंदेशे से मैंने तवज्जो नहीं दिया ।

चोरों के साथ महिला भी शामिल है। चोर पड़ोसी के सीडी से चढ़कर मकान के आगे टीन सेट में पैर रखकर छत के रास्ते जीने से घर में दाखिल हुए। जाते समय घर के बाहरी दरवाजे को खोलकर आराम से निकल गए ।चोरी की तहरीर पूती पटेल ने थाने में दे दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments