लखीमपुर हिंस्सा: किसानों और बीजेपी कार्यकर्ता समेत पत्रकार की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है।

0 148

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी में हुए हिंस्सा के बाद अन्य नेताओं के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुई थी।

लखीमपुर खीरी में हुए हिंस्सा के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा पहले रविवार को देर रात  लखनऊ पहुंची थी। इसके बाद सोमवार की सुबह प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी जाकर किसान मृतक परिवार से मिलना चाहती थी, लेकिन उनको सीतापुर से ही पुलिस हिरासत में लिया गया था। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया तो वो सड़क पर धरने पर बैठ गये थे, जिसके बाद उनको भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

क्या है पूरा मामला:

Related News
1 of 852

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीजेपी कार्यकर्ता और किसानों के बीच हुई हिंस्सा में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। वही इस हिंस्सा में एक पत्रकार की भी जान चली गयी है। किसान नेताओं ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप लगाया है। उनका कहना है की आशीष मिश्र ने हमारे किशन भाइयों पर गाड़ी चढाई है जिसकी वजह से चार किशानों की मौत हो गई। इस आरोप पर अजय मिश्रा का कहना है कि मेरा बेटा घटना स्थल पर मौजूद नही था। उन्होंने कहा की किसान के भेष में बाहरी उपद्रवियों ने हमला किया। आपको बता दें कि इस हिंस्सा में अभी तक 15 लोगों के घायल होने की खबर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...