डीएम के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, समय को ताक पर रख किया जा रहा है ये काम…

0 67

लखीमपुर खीरी: बेखौफ होकर मांनको को ताक पर रखते हुए कोतवाली सदर समीप यानि अस्पताल रोड हनुमान मंदिर के सामने रात 9: 52 बजे खोलकर गुटखा तंबाकू बिक रही हैं जबकि निम्नानुसार कोई भी दुकान सुबह 10:00 बजे से 8:00 बजे तक ही खुलेगी ।

यह भी पढ़ें: थाने में चल रही थी शराब पार्टी अचनाक पहुंचे विधायक जी..और फिर 

Related News
1 of 800

कोतवाली के पास इस तरह की तानाशाही कर रहे हैं । बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अस्पताल रोड मे पुड़िया बिक रही हैं और वह भी रेट से अधिक दूसरे वहां पर लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिग का खुला उल्लंघन कर रही है। जिसकी सूचना डायल हंड्रेड 112 गाड़ी पर दी गई लेकिन कुछ समय बाद डायल हंड्रेड 112 जिसका गाड़ी नंबर 32,30 था पी आर बी का फोन आया की बताई गई जगह पर कोई दुकान नहीं लगी है जो हास्यप्रद है। दुकान लगी है थी फोटो कैमरे में कैद हैं।

बात तो यह है जब कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर इस तरह का मामला सामने आए तो बाकी जगहों का क्या कहना लेकिन जिम्मेदार सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर बाखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाने की परंपरा को चला रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...