रंगे हाथ पकड़ी गयी घूस लेते मह‍िला SI ,उतरी वर्दी

0 17

वाराणसी– एक महिला सब इंस्पेक्टर को मंगलवार को विजलेंस टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते अरेस्ट किया। इस दौरान वो मुंह छुपाती नजर आई। वहां मौजूद अफसर ने आरोपी मह‍िला एसआई की वर्दी उतरवा दी। उसे सूट पहनकर बाहर न‍िकलना पड़ा। 

 

Related News
1 of 788

मामला वाराणसी के श‍िवपुर भरलाई का है। सब इंस्पेक्टर गीता ने दहेज उत्पीड़न के केस में पीड़‍ित टीटीई अभ‍िषेक पाठक से उसकी बड़ी बहन का नाम हटवाने को लेकर एक लाख रुपए की मांग की थी।  अभ‍िषेक पाठक ने पहली क‍िस्त 20 हजार देकर पहले घूसखोर महिला सब इंस्पेक्टर का विश्वास जीता। फिर एंटी करप्शन ब्यूरो को 18 नवंबर 2017 को कंप्लेन किया, क्योंक‍ि वो लगातार पैसे का दबाव बना रही थी।

पीड़ित पीटीआई अभिषेक ने बताया -“25 अप्रैल 2012 में पूजा से मेरी शादी हुई थी, जो प्राइमरी टीचर है। 3 साल का एक बच्चा भी है। पूजा 3 साल पहले घर से लड़ाई करके मायके चली गई, फिर कभी वापस नहीं आई। कई बार फोन करके बुलाया तब भी नहीं आई। वो चाहती थी क‍ि बूढ़ी मां साथ न रहे। बहन मेरे घर कभी न आए। 27 जून 2017 को महिला थाने में उसने मेरे, मां और बहन पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया। जबकि, बहन की शादी 2007 में हो चुकी है और वो हमारे साथ भी नहीं रहती थी। महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा था, पैसे नहीं दोगे तो जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। “

गीता यादव गोरखपुर कौड़ीराम की रहने वाली है। उसका पति केराकत में हेड कॉन्स्टेबल है। इंस्पेक्टर प्रेम शंकर दूबे ने बताया, महिला सब इंस्पेक्टर के पास से प्लान के मुताबिक केमिकल लगे पैसों को पाया गया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामला शिवपुर थाने का है, इसलिए करप्शन का मामला सामने आने पर वर्दी उतरवाई गई है। वहीं, गीता यादव का कहना है क‍ि जान-बूझकर उसे फंसाया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...