बाराबंकी में बंदूक की नोक पर लाखों की डकैती

0 28

बाराबंकी– जिले में बदमाशों ने एक व्यवसाई के घर बंदूक की नोक पर लाखों लूट कर इलाके में सनसनी फैला दी है। घर में सो रही महिला की कनपटी पर तमंचा लगाकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

Related News
1 of 792

मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के बरोलिया गांव का है। जहां के निवासी गुप्ता की एक परचून की दुकान के साथ चक्की व स्पेलर के व्यसाई है। गुरुवार की रात उनकी पत्नी बच्चों के साथ सोई थी जबकि रामू गुप्ता मकान से कुछ दूरी पर बने एक कमरे में सो रहे थे।

रात 12 बजे आधा दर्जन बदमाश मकान के पिछले गेट की कुंडी हटाकर मकान के अंदर घुसे। अंदर पहुंचने के बाद उन्होंने बक्सों के ताले तोड़ने शुरू कर दिए। खटपट की आवाज सुनकर रामू गुप्ता की पत्नी और बच्चे जाग गए तो बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। विरोध करने पर बच्चों को जान से मार डालने की धमकी दी तो महिला सहम गई।

इस दौरान बदमाशों ने घर में रखी लाखों की नकदी व जेवर बटोर लिया उसी रास्ते से वापस फरार हो गए। बदमाशों के वापस जाने के बाद महिला ने पति के पास पहुंचकर इस घटना को बताया तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। हालांकि बदोसराय की थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा इस घटना को चोरी बता रहे हैं। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...