मजदूर दिवस पर पत्रकारों को कोरोना-योद्धा घोषित करने की उठी मांग

1 मई को मज़दूर दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है ।

0 26

लखनऊ: मजदूर दिवस (Labor Day) की बधाई देते हुए IFWJ ( इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० के० विक्रम राव ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मजदूर दिवस पर कोई रैली अथवा कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: पुलिस ने काटा चालान तो बदले में गुल कर दी चौकी की बिजली

(Labor Day) अपने बधाई संदेश में डा० राव ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य द्वारा जारी लॉकडाउन व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते इस बार संगठन ने 1 मई को मज़दूर दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है ।

उन्होंने कहा कि हर बार मज़दूर दिवस (Labor Day) पर देश भर में IFWJ कि सभी राज्य इकाइयों द्वारा रैली, यूनियन दफ्तरों में सभाएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है |

Related News
1 of 1,027

डा० राव ने अपने सन्देश में देश कि सभी राज्य इकाइयों और सभी श्रमजीवी पत्रकार साथियों से अपील की है कि इस बार मई दिवस (Labor Day) पर कोई आयोजन नहीं किया जाये अपितु करोना महामारी की वजह से पीड़ित अपने पत्रकार साथियों की हर संभव सहायता की जाए ।

इसके साथ ही UPWJU ( उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ) के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने भी मजदूर दिवस की बधाई दी और कहा कि इस बार मज़दूर दिवस पर किसी भी प्रकार का कार्यक्रम् आयोजित नहीं किया जाएगा । हसीव सिद्दीकी ने कहा कि नई पीढ़ी के पत्रकारों को प्रशिक्षण देने के साथ – साथ बेहतर सुविधाएँ भी दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा की संस्थानो में कार्य करने का समय निर्धारित होना चाहिये । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों का दर्द बयान करते हुए हसीब सिद्दीकी ने कहा कि सभी न्यूज़ चैनल के कर्मचारी 16 से 18 घंटे काम करते है, जो नियम विरुद्ध है । साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में पत्रकार साथियों का बीमा भी कराये जाने की मांग की ।

वहीं LWJU ( लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ) के मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने भी मज़दूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में श्रमिक वर्ग की बदहाली और बेरोजगारी को लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और सक्षम अधिकारी को कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन खुलने पर ज्ञापन दिया जाएगा । शिव शरण सिंह ने मजदूर दिवस के न मनाने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (UPWJU) प्रदेश के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके उपलक्ष्य में पिछले सात दशको ( 70 वर्षों ) से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है ।

बधाई सन्देश देने वालों में यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के महामंत्री पी०के तिवारी, लखनऊ मंडल के महामंत्री के० विश्वदेव राव, विनीता रानी बिन्नी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, मसूद हसन, मनोज मिश्र, जिमंशु दीक्षित, राजेश शुक्ल, रजत मिश्र, अतुल शुक्ल, चंद्रेलेखा गर्ग, औशुतोष, दुर्गेश दीक्षित, अफरोज रिज़वी, जे पी शुक्ल, अमिताभ नीलम, दि पी शुक्ल, प्रदीप सिंह बाघी, प्रमोद श्रीवास्तव, सुजीत दिवेदी. आदित्य शुक्ल, रंजीव ठाकुर प्रमुख रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...