अनुपम खेर का FTII के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

0 26

मनोरंजन डेस्क — बॉलीबुड के जानेमाने अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.

Related News
1 of 284

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह 2018 और 2019 के बीच तकरीबन नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे और फिर तीन साल से ज्यादा समय तक इतना ही समय वहां रहना होगा.

उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है, ‘इस प्रतिबद्धता को देखते हुए मेरे लिए, छात्रों और प्रबंधन टीम के लिए यह ठीक नहीं होगा कि मैं सक्रियता से काम-काज में शामिल हुए बिना इस तरह की जिम्मेदारी और जवाबदेही वाले पद पर बना रहूं.बता दें कि गजेंद्र चौहान के बाद अनुपम खेर पिछले साल अक्टूबर में पुणे स्थित FTII के अध्यक्ष बने थे. चौहान का कार्यकाल बहुत विवादास्पद रहा था. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...