कुशीनगर हादसे पर सीएम योगी की सख्त कार्रवाई, एक साथ कई अधिकारी सस्पेंड

0 7

लखनऊ– कुशीनगर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुए दर्दनाक हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है।

Related News
1 of 1,456

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी, दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुशीनगर के एआरटीओ इंफोर्समेंट तथा परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी को भी निलंबित करने का निर्देश जारी किया है।

कुशीनगर हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना अनुमति/पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के लिए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है। इस बीच प्रशासन ने डिवाइन मिशन पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल ने विशनपुरा थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, उससे पूछताछ की जा रही है।

गोरखपुर स्‍कूल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अजय शाही ने कहा कि गुरुवार को हुई दुर्घटना अत्‍यंत हृदय विदारक है। छोटे-छोटे मासूम बच्‍चों के निधन से सारा समाज दु:खी है। ऐसे में बच्‍चों के प्रति शोक संवदेना व्‍यक्‍त करने के लिए सभी स्‍कूलों ने 27 अप्रैल को बंद रखने का निर्णय लिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...