Kushinagar Road Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार, 6 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख
Kushinagar Road Accident: यूपी के कुशीनगर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। हादसे की जानकारी होते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद पूरा इलाका मातम में डूब गया। यूपी के सीएम योगी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।
Kushinagar Road Accident: 6 लोगों की मौत से मचा कोहराम
बता दें कि यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के पास उस समय हुआ जब कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई। कार में 8 लोग सवार थे। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाद में गैस कटर से काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं एक गांव के 6 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। लोग इस घटना को लेकर काफी दुखी नजर आए।
Kushinagar Road Accident: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि जिस तरह से भीषण हादसा हुआ है, उससे नशे में गाड़ी चलाने की आशंका है। शुरुआती जांच में पुलिस तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह मान रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
CM योगी ने जताया दुख
उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)