बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की बाइक में मारी टक्कर, फिर कुचलने का किया प्रयास…

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर....

0 100

उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ है, बदमाशों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं हैं। ताजा मामला कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव का जहां सोमवार की देर रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को कुचलकर मारने का प्रयास किया। दोनों पुलिस कर्मियों को फाजिलनगर सीएचसी ले जाया गया जहां से एक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..नई सड़क पर भैंस ने किया गोबर, गुस्साए अफसर ने किया ऐसा काम लोग हैरान…

स्कार्पियो छोड़कर भागे बदमाश…

उधर घटना के बाद स्कार्पियो भी फंस गई जिसे छोड़कर बदमाश भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया पुलिस चौकी पर तीन दिन पूर्व एक युवक ने थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब निवासी दो लोगों पर मोबाइल लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। सोमवार को रात में लगभग 10 बजे मधुरिया चौकी पर तैनात सिपाही अरुण यादव को सूचना मिली कि दोनों आरोपी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पिपरा रज्जब गांव के पास एक ढाबा पर बैठे हैं।

Related News
1 of 853

पहले मारी टक्कर फिर किया कुचलने का प्रयास

इसकी सूचना पर दो सिपाही (पुलिसकर्मियों) बाइक से आरोपियों को पकड़ने पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। इसके बाद पुलिसकर्मी तलाश के बाद गश्त पर निकल गए। इस दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बाइक सवार पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया।

स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार दोनों सिपाही घायल हो गए। स्कार्पियो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर फंस गई। इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...