कुशीनगर एयरपोर्ट उद्घाटन: अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कसा तंज, तो लोगों ने कहा ‘जल रही है ना’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।

0 152

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। लिखा कि जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई।

आगे लिखते हैं कि, ‘भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी’।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर लोगों ने क्या-क्या कमेंट किये आइये पढ़िये

मेरी समझ में ये नहीं आ रहा, तुम ने पूरा काम करके खुद फीता क्यों नहीं काटा? मौका क्यों दिया किसी को फीता, माला, मिठाई लेकर आने का!

देश में 70 साल में केवल 74 हवाईअड्डे थे, 7 साल के अंदर 54 हवाईअड्डे स्थापित कर आज भारत में 128 हवाईअड्डे स्थापित हो चुके हैं, इसे कहते हैं काम।

ई वाला मिटा दिए सलीम, ”कब्रिस्तान के बाउंड्री के लिए गरीब लोगों की ज़मीन हड़प लेने वाले फर्जी में क्रेडिट मत लिया करो। अगर काम जनता देखती, तो 2014 में 5 सीट क्यों देती?

Related News
1 of 618

काम पूरा किया करो, next time के लिए सबक याद रखना। पूरी हमदर्दी तुम्हारे साथ है। आएंगे योगी जी 2022।

लाल किला भी आपने ही बनवाया था, भूल गए क्या?

नेताजी से विनम्र निवेदन है अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें; क्योंकि योगी जी जन विकास की बहुत सी योजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं और भविष्य में करने वाले हैं। जन उत्साह को देख कर यह भी स्पष्ट है कि 2022 में पुनः योगी सरकार ही पूर्ण बहुमत से आ रही है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...